एटा :अलीगंज ब्लॉक के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कराने आई टीम पर हमला कर दबंगों ने मतपेटियां लूट ली. वहीं कुछ मतपेटियों में पानी डाल दिया. इतना ही नहीं, दबंगों ने एक सिपाही को भी मारपीट कर घायल कर दिया. सिपाही के सिर में चोट लगी है. पीठासीन अधिकारी की मानें तो राजा का रामपुर थाना प्रभारी की लापरवाही के चलते इतनी बड़ी घटना घटी. फिलहाल जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विभा चहल ने जानकारी दी है कि मतदान केंद्र कैला के 03 बूथों पर रीपोल कराया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैला गांव का है. यहां दबंगों ने शाम 6 बजे के करीब मतदान कराने आई टीम पर हमला बोल दिया. इस पर टीम ने कैला गांव में बने मतदेय स्थल में गेट बंद करके मतपेटियां और अपने आप को बचाने की कोशिश की, लेकिन दबंग इतने आक्रामक थे कि उन्होंने स्कूल परिसर में बने गेट व खिड़की को तोड़ दिया और मतपेटियां लूट ले गए. उन्होंने कुछ मतपेटियों में पानी भी डाल दिया.