एटा:जिलेके पिलुआ थाना क्षेत्र में नौ साल की बालिका को दवा दिलाकर घर लाते समय डरा-धमकाकर ट्रक ड्राइवर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ट्रक ड्राइवर रिश्ते में पीड़िता का भाई लगता है. घटना के बाद आरोपी बेहोशी की हालत में पीड़िता को घर पर छोड़कर चला गया था. 6 दिन बाद पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
27 नवंबर की शाम को युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी नौ वर्षीय बहन को बुखार आ रहा था. वह उसे दवा दिलवाने के लिए गांव के ही रिश्ते के भाई यशवीर को बाइक से साथ लेकर 21 नवंबर को मारहरा थाना क्षेत्र पहुंचा. वह उसे दवा दिलवाकर कपड़ा खरीदने की कहकर चला गया. इसके बाद यशवीर बालिका को अपने साथ गांव लेकर चला गया. रास्ते में उसने डरा-धमकाकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं घर पर शिकायत करने पर ट्रक ड्राइवर ने बालिका को हत्या की धमकी भी दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह पीड़िता को उसके घर पर छोड़कर चला गया.
उसने परिवार के लोगों को यह भी बताया कि दवा दिलाकर लाते समय वह बेहोश हो गई थी. जब कई दिन बीत गए और पीड़िता ने अपना मुंह नहीं खोला तो परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने बताया कि सख्ती करने पर उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी मां और भाई को दी. तब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.