एटा:जिले में एक मकान के अंदर अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. शनिवार को मकान में आग लग गई. आग लगने के बाद धमाका हो गया. धमाका के बाद मकान मलबे में तब्दील हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. इससे लोग दहशत में हैं.
धमाके से आस-पास के घरों में आईं दरारें-
- मामला जिले के मिरहची थाना क्षेत्र स्थित तकिया मोहल्ले का है.
- यहां एक दो मंजिला मकान में अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी.
- आग लगने से हुए धमाके के बाद दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया.
- वहीं धमाके से आस-पास के मकानों के छतों और दीवारों में भी दरारें पड़ गई हैं.
- लोग घरों की छत और दीवार पर दरार पड़ जाने के चलते काफी दहशत में हैं.