उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुए 4 कोरोना संदिग्ध, पांच पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर से चार कोरोना संदिग्ध फरार हो गए. मामले में पुलिस और प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए ग्राम प्रधान की सहायता से इन्हें दोबारा पकड़ लिया. वहीं लापरवाही बरतने पर चौकीदार सहित पांच पर एफआईआर दर्ज की गई है.

etah latest news
एटा में क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुए 4 कोरोना संदिग्ध.

By

Published : Apr 11, 2020, 2:16 PM IST

एटा:वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जनपद में अलग-अलग सेंटरों पर कोरोना संदिग्धों को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव जाजलपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में क्वारंटाइन किये गए चार लोग बिना बताए फरार हो गए. इसकी जानकारी तब हुई, जब डॉक्टर उनके दैनिक परीक्षण के लिए पहुंचे.

सेंटर पर कुल 16 संदिग्ध रखे गए थे, जिनमें से 12 लोग ही मौजूद मिले. सेंटर पर तैनात चौकीदार की लापरवाही के चलते 4 संदिग्ध फरार होने में कामयाब हो गए. जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए ग्राम प्रधान की सहायता से सभी को पकड़कर दोबारा सेंटर में रखा गया.

जानकारी देते एसडीएम.

लॉकडाउन: जानवरों के लिए मसीहा बनी पुलिस, दाने-पानी की व्यवस्था की

वहीं, 4 संदिग्धों के अलावा चौकीदार पर भी संबंधित धाराओं में कोतवाली अलीगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा ग्राम पंचायत सचिव ने दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details