एटा:वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जनपद में अलग-अलग सेंटरों पर कोरोना संदिग्धों को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव जाजलपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में क्वारंटाइन किये गए चार लोग बिना बताए फरार हो गए. इसकी जानकारी तब हुई, जब डॉक्टर उनके दैनिक परीक्षण के लिए पहुंचे.
सेंटर पर कुल 16 संदिग्ध रखे गए थे, जिनमें से 12 लोग ही मौजूद मिले. सेंटर पर तैनात चौकीदार की लापरवाही के चलते 4 संदिग्ध फरार होने में कामयाब हो गए. जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए ग्राम प्रधान की सहायता से सभी को पकड़कर दोबारा सेंटर में रखा गया.