एटा: क्रिसमस डे पर जिले के कचहरी रोड स्थित मेकगाव मेमोरियल चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर चर्च के पादरी जगत सिंह ने देश में शांति बनी रहे, इसके लिए दुआ मांगी. इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे से हाथ मिला कर अमन व शांति का संदेश दिया.
- चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के मेकगाव मेमोरियल चर्च में लोग सुबह से ही प्रार्थना सभा करने पहुंचे.
- लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दीं.
- लोगों ने देश-प्रदेश में शांति और सद्भावना को लेकर जीसस से प्रार्थना की.
- प्रभु यीशू के जन्मदिन के अवसर पर नगर में तीन चर्चों को सजाया गया है.
- क्रिसमस पर लोग रंग-बिरंगे परिधान पहनकर चर्च में प्रार्थना सभाएं कर रहे हैं.
- क्रिसमस को लेकर लोगों ने कई दिनों पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थीं.
- बुधवार को बड़े ही धूमधाम के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है.