उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्रिसमस डे: एटा में धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार, लोगों ने अमन-शांति की मांगी दुआ - क्रिसमस 2019

यूपी के एटा में बुधवार को क्रिसमस का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले के कचहरी रोड स्थित मेकगाव मेमोरियल चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. लोगों ने जीसस से देश में शांति, सद्भावना और भाईचारे को लेकर प्रार्थना की.

etv bharat
मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार

By

Published : Dec 25, 2019, 3:21 PM IST

एटा: क्रिसमस डे पर जिले के कचहरी रोड स्थित मेकगाव मेमोरियल चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर चर्च के पादरी जगत सिंह ने देश में शांति बनी रहे, इसके लिए दुआ मांगी. इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे से हाथ मिला कर अमन व शांति का संदेश दिया.

एटा में धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार.
  • चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के मेकगाव मेमोरियल चर्च में लोग सुबह से ही प्रार्थना सभा करने पहुंचे.
  • लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दीं.
  • लोगों ने देश-प्रदेश में शांति और सद्भावना को लेकर जीसस से प्रार्थना की.
  • प्रभु यीशू के जन्मदिन के अवसर पर नगर में तीन चर्चों को सजाया गया है.
  • क्रिसमस पर लोग रंग-बिरंगे परिधान पहनकर चर्च में प्रार्थना सभाएं कर रहे हैं.
  • क्रिसमस को लेकर लोगों ने कई दिनों पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थीं.
  • बुधवार को बड़े ही धूमधाम के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें -मथुरा: धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार

प्रभु यीशू का इस दुनिया में आने का उद्देश्य था कि इंसानों को पापों से बचाया जाए. साथ ही उसके जीवन में परिवर्तन आए. मानव अपने जीवन को समाज के लोगों के लिए व्यतीत करने के लिए तैयार हो सके. जिससे समाज व देश का भला हो.
- जगत सिंह, पादरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details