उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: कोरोना राहत कोष में योगदान देने बच्चे भी आ रहे आगे, सहायता राशि देने का सिलसिला जारी - कोरोना राहत कोष

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए सहायता राशि देने का सिलसिला लगातार जारी है. लोग डीएम के पास पहुंचकर सहायता राशि दे रहे हैं. इसी बीच कक्षा छह में पढ़ने वाला बच्चा भी सामने आया है, जिसने 2100 रुपये की सहायता राशि डीडी के रूप में जिलाधिकारी के हाथों में सौंपी है.

etah
प्रथम परमार डीएम को राहत राशि सौंपते हुए.

By

Published : Apr 22, 2020, 8:39 PM IST

एटा:कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आमजन भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, जिससे जो बन पड़ रहा है वह कर रहा है. जनप्रतिनिधियों तथा डीएम की अपील पर लोग बढ़-चढ़कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी एटा को पीड़ित सहायता कोष में दान कर रहे हैं.

प्रथम परमार डीएम को राहत राशि सौंपते हुए.

इसी के तहत प्रधान दत्तपुर देवेंद्र कुमार ने 11,000 रुपये, डीपीएस एटा द्वारा 51,000 रुपये राहत कोष में दिए गए. वहीं प्रधानमंत्री राहत कोष में सरस्वती विद्या मंदिर के कक्षा छह के छात्र प्रथम परमार ने 2100 रुपये की डीडी जिलाधिकारी को सौंपी है.

डीएम ने लोगों से की अपील
डीएम सुखलाल भारती ने अपील करते हुए कहा कि जनता और स्वैच्छिक संस्थाएं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद के लिए सामने आएं. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी एटा के पीड़ित सहायता कोष में दान या चंदा जमा करें. पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करें.

उठाए जा रहे जरूरी कदम
डीएम सुखलाल भारती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार अपने सभी नागरिकों को विशेषकर किसानों, वृद्धों, विधवाओं सहित समाज के कमजोर वर्ग के प्रत्येक परिवार के लिए आर्थिक मदद पहुंचाने का काम कर रही है. संक्रमित व संदिग्ध मरीजों के निशुल्क इलाज के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए भी समस्त आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details