एटा: जिला के बिजली घर के पास शनिवार को नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं घटना के बाद मारहरा विधानसभा के बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने अपराधिक घटनाओं के लिए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
एटा: सब्जी विक्रेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, विधायक ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप - बिजली घर के पास मिला शव
उत्तर प्रदेश के एटा में बिजली घर के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि शव की पहचान सब्जी विक्रेता के रूप में की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
सब्जी विक्रेता के शव मिलने से मचा हड़कंप.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका-
- मामला हजरत नगर गांव के मारहरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति का शव मिला है.
- शव की पहचान गांव के निवासी के सब्जी विक्रेता कमल सिंह के रूप में हुई है.
- व्यापारी रात में बाजार में सब्जी की दुकान लगाने गए हुए था, लेकिन रात में घर नहीं लौटा.
- परिजनों ने जब व्यापारी की तलाश शुरू की, तो उसका शव बिजली घर के पास नाले में पड़ा हुआ मिला.
- परिजनों ने व्यापारी की हत्या की आशंका जताई है.
- परिजनों का आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने पहले लूटपाट की उसके बाद कमल सिंह की हत्या कर दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें- मथुरा: पति की हत्या के बाद न्याय के लिए भटक रही पत्नी