एटा:आगरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो जितना कमजोर होता है वह उतनी धमकी देता है. पाकिस्तान का मतलब उत्तर प्रदेश से भी छोटा देश होना है. पाकिस्तान का मतलब भुखमरी से लड़ने वाला देश है.
पाकिस्तान पर जमकर बरसे एसपी सिंह बघेल. जलेसर क्षेत्र में शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने पाकिस्तान के हुक्मरानों द्वारा दिए जा रहे बयानों का करारा जवाब देते हुए कहा है कि पाकिस्तान का रिमोट अमेरिका के हाथ में है. इसलिए पाकिस्तान परमाणु हथियार का प्रयोग नहीं कर सकता है.
भुखमरी और गरीबी से लड़े पाकिस्तान
एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आजाद होने के बाद पाकिस्तान अभी तक गरीबी, भुखमरी पर विजय नहीं प्राप्त कर सका है. उन्होंने कहा कि परमाणु बम बनाना अलग बात है और परमाणु बम चलाना अलग बात. भारत आर्थिक रूप से मजबूत देश है. हमारे पास परमाणु शक्ति भी है. परमाणु हथियार चलाने के लिए 56 इंच का सीना होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- दबाव के चलते सुसाइड कर रहे पुलिसकर्मी
एक्शन पर रिएक्शन करेगा भारत
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि यदि पाकिस्तान ने परमाणु बम बना लिया है तो हमारे पास जो परमाणु बम है, वह दिवाली के लिए नहीं बनाया गया है. युद्ध का रास्ता ठीक नहीं होता, लेकिन भारत एक्शन पर रिएक्शन करेगा.
जब तक हमारे ऊपर कोई अटैक नहीं करता, हम अटैक नहीं करते हैं. पाकिस्तान गरीब देश है. अगर वह युद्ध करेगा तो भुखमरी की कगार पर आ जाएगा.
-एसपी सिंह बघेल, सांसद, आगरा