उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक, लगाया ये आरोप - bjp mla sitting on dharna

एटा में पंचायत चुनाव की मतगणना में धांधली का आरोप लगाते बीजेपी विधायक और नेता जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक.
डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक.

By

Published : May 6, 2021, 12:40 AM IST

एटा:उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना में प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक और जिलाध्यक्ष सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

बीजेपी नेताओं का आरोप है कि जिला प्रशासन ने विपक्षियों से मिलकर जीते हुए बीजेपी के जिला पंचायत सदस्यों को साजिश के तहत हराया है. उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा. तब तक वे धरना जारी रखेंगे. धरने की सूचना पर डीएम डॉ. विभा चहल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बीजेपी विधायक और नेताओं को समझाने की कोशिश की.

जानकारी देते प्रभारी एमएलसी धर्मवीर प्रजापति.

इस मामले में पंचायत चुनाव के प्रभारी एमएलसी धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि प्रशासन ने विपक्षियों के साथ सांठगांठ कर उनके जिला पंचायत सदस्यों को जिताया है. जिले के वार्ड नंबर 10 का प्रत्याशी जीता था. जिसका सर्टिफिकेट आज मिलना था, लेकिन सर्टिफिकेट किसी और किसी पार्टी के सदस्य को दे दिया गया. उन्होंने कहा कि वे चुनाव आयोग से मांग करते हैं किसी और जिले के प्रशासन से सभी वार्डो की मतगणना दोबारा कराया जाए.

इसे भी पढे़ं-ग्रामीणों ने की बूथ की मांग, जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details