एटा:जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के ढटींगरा गांव में एक शादी में कथित रूप से दूल्हा बदल जाने पर लड़की पक्ष ने बारात को ही बंधक बना लिया. बाद में पुलिस के दखल देने और लड़की की शादी दूसरी जगह होने पर कन्यापक्ष ने वर पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर अपने दहेज की वापसी की मांग की है.
जसरथपुर थाना क्षेत्र के ढटींगरा निवासी संजीव कुमार का कहना है कि वह गांव के ही एक मध्यस्थ राजकुमार सिंह के साथ बीते 19 मार्च को मैनपुरी के हरचंदपुर गांव में कमलेश के पुत्र विक्रम सिंह को देखने और अपनी बेटी के लिए रिश्ता पसंद करने गये थे. संजीव का आरोप है कि लड़के की दिखाई के अवसर पर लड़के की मां मनोरमा, बाबा उदयवीर सिंह, एक अन्य सम्बंधी राजेश भदौरिया, मामा अनिल चौहान और मध्यस्थ राजकुमार की साजिश के तहत जो लड़का दिखाया गया और जिसकी फोटो दी वह दूसरा था, जबकि 30 जून को जो लड़का शादी करने आया वह दूसरा है.