एटा:उत्तर प्रदेश के चुनावी संग्राम 2022(UP Assembly Election 2022) के लिए अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं. मंगलवार को उनका चुनावी विजय रथ यात्रा सूबे के एटा जिले में पहुंचा, जहां जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. सैनिक पड़ाव मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने अपने भाषण में भाजपा पर करारे हमले किए. किसान, युवा, महिलाओं की समस्याओं की बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर वाली सरकार नहीं चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा प्रदेश में टॉप 10 माफियाओं की सूची जारी करें. इसमें भाजपाइयों और उनके संरक्षण प्राप्त लोगों के नाम होंगे.
'इस सरकार में लीक हो जाते हैं पेपर'
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को पीछे ले जाने का काम किया है. महंगाई बढ़ाई, रोजगार नहीं दिए, अटेवा बीएड, बीपीएड, शिक्षामित्रों, रोजगार सेवकों को हक की लड़ाई लड़ने पर अपमानित किया. कोई परीक्षा होती है तो पेपर लीक हो जाते हैं. और तो और अगर परीक्षा हो भी गई तो उसे रद्द कर दिया जाता है. रोजगार के विज्ञापनों के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लगे हैं. लेकिन नौकरी किसी को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि हमने 100 नंबर पुलिस सेवा दी, लेकिन सरकार ने उसे 112 करके पुलिस का भी कबाड़ा कर दिया, जो योजनाएं चल रही थी वो बर्बाद हो गई.
'चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में चलेंगे'
तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इन लोगों ने कहा था कि चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में चलेंगे. हवाई जहाज में तो कोई नहीं चल पाया. पेट्रोल-डीजल इतना महंगा कर दिया कि गरीब मोटरसाइकिल भी नहीं चला पा रहे हैं. महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि खेतों में सरसों है, लेकिन इनके पास कीमत देने का इंतजाम नहीं है. तेल 200 पार हो गया है. बाबा मुख्यमंत्री ने लैपटॉप, टेबलेट, स्मार्ट फोन इसलिए नहीं दिए कि वो खुद चलाना नहीं जानते हैं. एटा के जवाहर तापी परियोजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमने इसको शुरू कराया था, लेकिन पौने 5 साल में भाजपा पूरा नहीं करा पाई. हमारी सरकार आते ही इसे पूरा करा कर सस्ती बिजली देंगे.