एटाः एक शख्स ने 10 लाख रुपये के लूट की झूठी साजिश रची. उसके ऊपर करीब 20 लाख रुपये का कर्ज था. जिसकी भरपायी के लिए उसने झूठी लूट की योजना बनायी थी. रंजीत यादव नाम का ये शख्स निधौली थाना इलाके के सीतारामपुर गांव का है. झूठी लूट की वारदात को उसने कोतवाली देहात थाना इलाके के सिंध पंजाब होटल के पास का बताया था.
झूठी लूट की घटना की रची साजिश ये है पूरा मामला
मामला एटा के कोतवाली देहात थाना इलाके का है. दिल्ली-कानपुर हाइवे पर स्थित सिंध पंजाब ढाबा से 11 नवंबर की देर रात एक शख्स ने डायल 112 पर पुलिस को जानकारी दी कि उससे इनोवा सवार कुछ बदमाशों ने मारपीट कर करीब 10 लाख रुपये की लूट की है. लूट की जानकारी मिलते ही जिलेभर की पुलिस एक्टिव हो गयी. जिले की सीमाओं को सीज़ कर दिया गया. लेकिन लूट की जानकारी देने वाले शख्स से पुलिस ने जब पूछताछ की तो मामला कुछ और ही निकला. उसकी बात सुन पुलिस अफसर दंग रह गये.
पुलिस की सख्ती पर खोला राज पूछताछ में क्या बोला रंजीत
लूट की झूठी योजना बनाने वाले रंजीत के मुताबिक उसके ऊपर 20 लाख रुपये का कर्ज है, जिसको चुका नहीं पा रहा है. कर्जदार उसे परेशान कर रहे हैं, मारने की धमकी देते हैं, इसलिए उनसे बचने के लिए लूट की झूठी योजना बनाई, ताकि पुलिस मदद कर सके.
क्या बोले एसएसपी
वहीं एटा एसएसपी सुनील कुमार के मुताबिक रंजीत यादव नाम के शख्स ने डायल 112 पर सूचना दी कि इनोवा कार सवार कुछ बदमाशों ने मेरे साथ मारपीट कर 10 लाख रुपये लूट लिए हैं, जानकारी पर पुलिस की कई टीमें पहुंची. इसके बाद उसको घटना स्थल पर ले जाकर निरीक्षण किया, तो रंजीत यादव एक घन्टे तक कुछ नहीं बता सका. जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि कई लोगों से उन्होंने 20 लाख से अधिक का कर्ज ले रखा है, जो वापस नहीं दे पा रहा है. इसीलिए पुलिस को गुमराह किया. अब इनके खिलाफ फर्जी जानकारी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जायेगा.