उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा जिले की कोरोना पॉजिटिव किशोरी अलीगढ़ में थी भर्ती, इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से कोरोना पॉजिटिव 15 वर्षीय किशोरी अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी, जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई. इस के बाद किशोरी के परिजनों को आइसोलेट कर दिया गया है.

कोरोना पॉजिटिव किशोरी
कोरोना पॉजिटिव किशोरी की मौत.

By

Published : May 1, 2020, 2:00 PM IST

एटा: जिले में 15 वर्षीय किशोरी कोरोना वायरस से संक्रमित थी, जिसकी अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय अग्रवाल ने इस घटना की पुष्टि की है.


किशोरी की कराई गई थी टीबी जांच
कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय किशोरी नवोदय विद्यालय की छात्रा थी. करीब 3 माह पूर्व किशोरी टीबी रोग से ग्रसित हो गई थी, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था. बीते 5 दिन पूर्व किशोरी टीबी की दवा लेने जिला अस्पताल आई थी. इस दौरान अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने मरीज को देखने के बाद उसे एक बार फिर से टीबी रोग की जांच कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद परिजन किशोरी को लेकर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज चले गए थे.

कोरोना वायरस पॉजिटिव किशोरी की मौत
अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में किशोरी की टीबी रोग की जांच के साथ ही कोरोना वायरस की जांच भी की गई, जिसके बाद किशोरी में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. जहां अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शुक्रवार को किशोरी की मौत हो गई है. इसके बाद तत्काल किशोरी के भाई, पिता और भाभी को आइसोलेट कर दिया गया. वहीं एटा में भी 2 स्वास्थ्य कर्मी समेत 13 लोगों को जेएलएन डिग्री कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया था.

जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी की अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है. किशोरी कोरोना वायरस से संक्रमित थी.
डॉ. अजय अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details