उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: 5 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - एटा क्राइम खबर

यूपी के एटा के सकरौली थाना क्षेत्र स्थित धर्मपुर गांव में 5 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बच्चे का शव एक छप्पर के नीचे मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv  bharat
5 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Jun 9, 2020, 7:17 PM IST

एटा: जिले के सकरौली थाना क्षेत्र स्थित गांव धर्मपुर में एक 5 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बच्चे की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. बच्चे का शव जिस छप्पर के नीचे मिला है, उसी जगह पर करीब 2 महीने पहले उसके मौसेरे भाई का भी शव मिला था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल सकरौली थाना क्षेत्र स्थित धर्मपुर गांव निवासी रघुराज के 5 वर्षीय पुत्र प्रशांत का घर के पास बनी झोपड़ी में मंगलवार को शव मिला है. मृतक बच्चे के गले पर निशान बताया जा रहा है. बच्चा झोपड़ी में कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है. वहीं घटना की जानकारी होने पर एडिशनल एसपी संजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-एटाः इंटीग्रेटेड चाइल्ड प्रोटक्शन स्कीम में तैनात संविदा कर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता

एडिशनल एसपी संजय कुमार के मुताबिक 5 वर्षीय बच्चा छप्पर के नीचे मृत पाया गया है. जांच की जा रही है. परिजनों की तरफ से मिली तहरीर तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

5 वर्षीय बच्चे प्रशांत का शव जिस छप्पर के नीचे मिला है, उसी जगह पर बीते 4 अप्रैल को मृतक के मौसेरे भाई का भी शव पड़ा मिला था. पुलिस ने उस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details