उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रहीं धज्जियां

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार से जागरूक करने के बाद भी ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं रहे हैं. राशन की दुकान पर लोग नियमों को दरकिनार कर नियमों की धज्जियां उठाते दिखाई दे रहे हैं.

etv bharat
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते ग्रामीण

By

Published : Apr 17, 2020, 10:56 AM IST

देवरियाःकोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सरकार लगातार प्रयास कर रही है. साथ ही गाइड लाइन जारी कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिये जनता से अपील कर रही है. लेकिन देवरिया जनपद में सरकारी राशन की दुकान पर लोग नियमों को दरकिनार कर इसकी धज्जियां उठाते दिखाई दे रहे हैं.

राशन की दुकान पर लगी लोगों की भीड़

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रही है. लेकिन फिर भी कुछ लोग नियमों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. मामला देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां गरुवार को खड़जरवा कालोनी में सरकारी राशन की दुकान पर राशन वितरण किया जा रहा है. राशन वितरक द्वारा सोशल डिस्टनसिंग को बनाये रखने के लिये एक मीटर की दूरी पर मार्क किया गया है. लेकिन इसके बावजूद राशन लेने आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेः देवरिया: 21 दिनों तक गांव को किया गया लॉकडाउन, बांटे गए मास्क और साबुन

ABOUT THE AUTHOR

...view details