देवरियाःकोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सरकार लगातार प्रयास कर रही है. साथ ही गाइड लाइन जारी कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिये जनता से अपील कर रही है. लेकिन देवरिया जनपद में सरकारी राशन की दुकान पर लोग नियमों को दरकिनार कर इसकी धज्जियां उठाते दिखाई दे रहे हैं.
राशन की दुकान पर लगी लोगों की भीड़
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रही है. लेकिन फिर भी कुछ लोग नियमों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. मामला देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां गरुवार को खड़जरवा कालोनी में सरकारी राशन की दुकान पर राशन वितरण किया जा रहा है. राशन वितरक द्वारा सोशल डिस्टनसिंग को बनाये रखने के लिये एक मीटर की दूरी पर मार्क किया गया है. लेकिन इसके बावजूद राशन लेने आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेः देवरिया: 21 दिनों तक गांव को किया गया लॉकडाउन, बांटे गए मास्क और साबुन