देवरियाःप्रदेश के कृषि मंत्री और देवरिया जनपद के पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सूर्य प्रताप शाही समेत तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कृषि मंत्री के साथ रहने वालों और जिन लोगों ने हाल-फिलहाल में उनसे मुलाकात की है, उनकी परेशानी बढ़ गई है. कृषि मंत्री ने अपने फेसबुक वॉल के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्होंने खुद को अपने आवास में क्वारंटीन कर लिया है. उन्होंने ने साथ में रहने वालों से कोविड जांच कराने की अपील की है.
बढ़ रहा कहर
कोरोना का कहर जिले में बढ़ता जा रहा है. कृषि मंत्री के अलावा एक सप्ताह में 200 से अधिक लोगों कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कृषि मंत्री ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर रविवार को पोस्ट की. तीन दिन पहले उन्होंने तथा उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने आरटीपीसीआर जांच कराई थी. इसमें मंत्री सहित उनके परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन उनके सहयोगी सुजीत रघुवंशी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
कराया एंटीजन टेस्ट, तीन लोग पॉजीटिव
गले में खरास व बुखार होने की शिकायत पर रविवार को कृषि मंत्री व उनके देवरिया आवास पर रहने वाले लोगों ने एंटीजन टेस्ट कराया. इसमें कृषि मंत्री सहित तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कृषि मंत्री ने बताया कि हम लोगों ने अपने को क्वारन्टीन कर लिया है. पिछले दो दिन के अंदर संपर्क में रहने वालों से कोविड जांच के लिए मंत्री ने अनुरोध किया है. साथ ही कोविड प्रोटोकाल के पालन करने को कहा है. सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कृषि मंत्री उनके साथ रहने वाले तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. उनके आवास को सैनिटाइज किया गया है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के ड्राइवर व रसोइया भी संक्रमित पाए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
पहले आई थी निगेटिव रिपोर्ट
आप को बताते चलें की कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के फेसबुक पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले उन्होंने तथा उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने आरटीपीसीआर जांच कराई थी. इसमें कृषि मंत्री और उनके परिवार की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. रविवार को गले में खरास व बुखार होने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत चिकित्सकों से की थी. इसके बाद उनका और उनके पूरे परिवार का एंटीजन टेस्ट कराया गया. इसमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उनके ड्राइवर व रसोइया कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. कृषि मंत्री ने फेसबुक पर लोगों से अपील की है कि पिछले दो दिन के अंदर जो लोग भी उनके संपर्क में रहे वह अपनी कोरोना जांच अवश्य करा लें और इस संबंध में जारी प्रोटोकाल का पालन करें.