देवरिया : जिले में बुधवार देर शाम कोबेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर से खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बाकी चौराहे के पास की है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि इस गोलीबारी में एक मामूली रूप से और एक दूसरे पक्ष का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामले की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है.
देवरिया : जमीनी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या, दो घायल - देवरिया जमीनी विवाद
यूपी के देवरिया जिले में बुधवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि इस गोलीबारी में एक मामूली रूप से और एक दूसरे पक्ष का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामले की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग गांव के रहने वाले गोपाल चौहान (47 वर्ष) का जमीन बिकवाने को लेकर गांव के जितेंद्र व हरिशंकर से करीब एक माह पहले विवाद हुआ था. इसी मामले को लेकर 15 दिन पहले दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी. बुधवार की शाम गोपाल अपने छोटे भाई विशेन चौहान के साथ बाइक से सुदामा चौराहा जा रहे थे. अभी वे कोतवाली क्षेत्र के बांकी चौराहा से करीब 50 मीटर पहले नकटा पुलिया पर पहुंचे थे, तभी तीन-चार बाइक से आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने दोनों भाईयों पर हमला बोल दिया. इसी दौरान एक हमलावर ने तमंचा सटाकर गोपाल चौहान के सिर में गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं गोपाल का छोटा भाई यह सब देख भागने लगा, तो हलावरों ने उसके ऊपर भी फायर कर दिया जिसमें विशेन भी घायल हो गया है.
दूसरी तरफ इसी दौरान हमलावरों के पक्ष के जितेंद्र चौहान के पीठ में भी गोली लगी है. गोली लगने से घायल जितेंद्र को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस को दिए बयान में जितेंद्र ने गोपाल के परिजनों पर गोली मारने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल है. वहीं दूसरे पक्ष के एक की हालत गंभीर है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.