उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में पुलिस कप्तान की पहल, परिवार के साथ वितरित करते हैं राशन - deoria news

देवरिया में लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों की रोजी रोटी पर संकट छा गया है. इसी बीच देवरिया पुलिस कप्तान अपने परिवार के साथ मिलकर गरीबों में राशन वितरित कर रहे हैं.

superintendent of police distributing food
पुलिस कप्तान ने पथरदेवा कस्बे में राशन वितरित किया

By

Published : Apr 17, 2020, 8:01 AM IST

देवरिया: लॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए देवरिया पुलिस कप्तान ने समाजसेवियों के साथ मिल कर जरूरत मंद लोगों के लिये एक पहल शुरूआत की है. पुलिस अधीक्षक अपने परिवार के साथ मिलकर जरूरतमन्द लोगों में निशुल्क राशन बांट रहे हैं.

पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र गुरुवार को पथरदेवा कस्बे के एक गांव में जाकर सामाजसेवी लोगों के साथ मिलकर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों में राशन वितरण किया. वहीं अब यह कार्य पुलिस अधीक्षक की प्राथमिकता में शामिल हो चुका है. पुलिस अधिक्षक कभी-कभी अपने परिवार के साथ मिलकर मलिन बस्तियों में जाकर खुद अपने हाथों से भोजन का वितरण करते हैं.

पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने कहा कि लॉकडाउन में एक ऐसा तबका भी है, जिनका काम काज ठप हैं. लॉकडाउन की वजह से वह घरों में हैं. शासन जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. इसके साथ ही समाजसेवी लोगों के साथ प्रशासन की मदद से गरीबों में राशन वितरित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details