उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, सात घायल - देवरिया खबर

देवरिया के बरहज के गौरा घाट स्थित मुक्तिधाम से रविवार की रात शव का अंतिम संस्कार कर कर लौट रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गौरा मोड़ पर पलट गई. जिसमें सवार सात लोग घायल हो गए. बस में 20 लोग सवार थे.

यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी
यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी

By

Published : Jan 18, 2021, 12:17 PM IST

देवरिया: कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फर्द मुंडेरा निवासी अरविद पांडेय की मां के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए बस से सभी लोग देवरिया के बरहज गौरा घाट स्थित मुक्तिधाम आए थे. अंतिम संस्कार से वापस लौटते वक्त बस अनियंत्रित होकर गौरा मोड़ पर पलट गई, जिसमें सवार सात लोग घायल हो गए. बस में 20 लोग सवार थे. घायलों में एक की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बरहज ले जाया गया. जहां एक ही हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया.

70 वर्षीय वृज नारायण सिंह, 60 वर्षीय बच्चन, 60 वर्षीय राजेन्द्र, 73 वर्षीय केदार नाथ, त्रियुगुनाथ पांडेय, लालजी मिश्र, राघवेन्द्र दुबे घायल हो गए हैं. राघवेन्द्र दुबे को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद गौरा गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बस का सीसा तोड़ बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार वंशराज राम, नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश भारती ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details