उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरियाः 3,36,565 मतदाता करेंगे त्रिपाठियों के भाग्य का फैसला

यूपी के देवरिया सदर सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा. यहां से चुनावी मैदान में उतरे दिग्गज त्रिपाठियों के भाग्य का फैसला 3,36,565 मतदाताओं के हाथ में है. किस त्रिपाठी को मतदाता अपना भावी विधायक बनाती है. यह तो आने वाली 10 नवंबर की तारीख ही तय करेंगी.

देवरिया सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव.
देवरिया सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव.

By

Published : Nov 2, 2020, 11:04 PM IST

देवरियाः सदर विधानसभा सीट पर मंंगलवार को उपचुनाव का मतदान होना है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल जनता को रिझाने के लिए कोई कोर कसोर नहीं छोड़ रहे है. उम्मीदवार वोटरों के घर डोर-टू-डोर जाकर उनको गले लगा रहे हैं. जनता उम्मीदवारों के बारे में अपने मन में लेखा-जोखा कर रही है और मंगलवार का दिन किस उम्मीदवार के लिए मंगलकारी होगा इस बात का फैसला मतदान के बाद ही होगा.

देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों में मतदान के प्रति खासा उत्साह दिख रहा है. रुठे हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को मनाने का दौर तो पूर्व से हीं चलता रहा, लेकिन अब जहां से भी कोई खबर मिल रही है. वहां कूच करने में प्रत्याशी के सर्मथक या प्रत्याशी देरी नहीं कर रहे हैं. वे अगले 12 घंटे में येन केन प्रकारेण रुठे मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते हैं.

3,36,565 मतदाता करेंगे चारो त्रिपाठी के भाग्य का फैसला
आप को बताते चलें कि कल मंगलवार को होने वाला मतदान चारों दिग्गज त्रिपाठी नेताओं के भाग्य का फैसला 3,36,565 पुरुष और महिला मतदाताओं के ऊपर है. किस त्रिपाठी को मतदाता अपना भावी विधायक बनाती है. यह तो आने वाला समय तय करेगा.

चार दिग्गज त्रिपाठी चुनाव मैदान में
आप को यह सुनकर ताजुब होगा कि देवरिया सदर सीट पर चारों प्रमुख राजनीतिक दलों ने एक साथ चार त्रिपाठीयों को चुनाव मैदान में उतारा है. जहां समाजवादी पार्टी ने ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को तो भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने मुकुन्द भास्कर मणि त्रिपाठी और बसपा अभय नाथ त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस राजनीतिक की उठक पठक में कौन त्रिपाठी किसको चुनाव मैदान में चित करता है, लेकिन निर्णय जो भी हो जीत त्रिपाठी की ही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details