देवरिया:जिले के रामपुर कारखाना और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम ने हरियाणा निर्मित अवैध 38 लाख की शराब पकड़ी है. ट्रक में टिशू पेपर के बन्डल में छिपाकर शराब को बिहार ले जाया जा रहा था.
38 लाख कीमत की 1238 पेटी अवैध शराब बरामद - अवैध शराब पकड़ी गई
यूपी के देवरिया में पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान ट्रक में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया. पुलिस ने 1238 शराब की पेटी बरामद की, जिसकी कीमत 38 लाख रुपये बताई जा रही है.
जिले के रामपुर कारखाना और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है. रविवार को चेकिंग चल रही थी. मुखबिर से सूचना मिली कि पाण्डेय चक चौराहा के पास एक ट्रक में टिशू पेपर के बंडल में छिपाकर अवैध शराब को ले जाई जा रही है. सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध ट्रक को रोका.
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक में हरियाणा निर्मित इम्पीरियल ब्लू अवैध अंग्रेजी शराब रखी गई थी, जिसे बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है. अवैध शराब की 1236 पेटी बरामद हुई है, जिसकी कीमत 38 लाख रुपये बताई जा रही है.