उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: बेटी को पीट रहे नशेड़ी ने बचाने पहुंची पुलिस की फाड़ी वर्दी - up news

यूपी के देवरिया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नशेड़ी अपनी बेटी को पीट रहा था. आरोप है इस दौरान बचाने पहुंची पुलिस की नशेड़ी ने वर्दी फाड़ दी.

deoria police
नशेड़ी ने पुलिस की वर्दी फाड़ी.

By

Published : Jul 3, 2020, 4:46 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 4:31 PM IST

देवरिया: जिले के लार थाना क्षेत्र के सोनराबारी चौराहे के समीप एक नशेड़ी पिता ने अपनी ही बेटी की पिटाई कर रहा था. बेटी ने मदद के लिये पुलिस को फोन किया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को युवती को बचाना महंगा पड़ गया. पुलिस को देख नशे में धुत नशेड़ी पुलिस से उलझ गया और हाथापाई करने लगा. आरोप है कि विरोध करने पर सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी. जिसके बाद पुलिस आरोपी को थाने ले आयी.

पूरा मामला लार थाना क्षेत्र के सोनराबारी चौराहे के समीप का है. यहां एक शख्स नशे में धुत होकर आए दिन परिजनों को मारता-पिटता रहता है. इससे उसके परिवार के लोग तंग आ गए हैं. गुरुवार को नशे में धुत होकर वह अपनी बेटी की पिटाई कर रहा था. इस पर बेटी ने पुलिस को फोन कर पिटाई की सूचना दी.

मौके पर पहुंचे नगर चौकी के सिपाहियों ने पीट रही युवती को बचाया. यह बात आरोपी पिता को बुरी लगी. उसने सिपाहियों पर ही रौब झाड़ना शुरू कर दिया और सिपाहियों से उलझते हुये मारपीट पर उतारू हो गया. आरोप है विरोध करने पर उसने एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी. इसके बाद लार सलेमपुर मार्ग पर घंटों हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उसे अपने साथ लेकर थाने पहुंची. थाने में भी नशेड़ी उत्पात मचाता रहा.

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी ने बताया कि शख्स नशे में परिजनों को पीट रहा था. सिपाहियों से उसकी झड़प हुई है. उसने एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी है. वह काफी नशे में था. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details