उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: अनियंत्रित होकर पलटी टूरिस्ट बस, 5 की मौत समेत 15 से ज्यादा घायल - देवरिया समाचार

यूपी के देवरिया में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां अनियंत्रित होकर एक टूरिस्ट बस पलट गई, जिससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए. वहीं इलाज के दौरान पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं, जिनका इलाज जनपद के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

अनियंत्रित होकर पलटी टूरिस्ट बस

By

Published : Nov 18, 2019, 11:15 AM IST

देवरिया:बिहार के सीतामढ़ी से जयपुर (राजस्थान) जा रही टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर बस पलट गई. हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. कुशीनगर जनपद के हाटा और कसया थाना क्षेत्र के बीच का कुछ हिस्सा देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में आता है. इसी थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित टोल प्लाजा से 200 मीटर पहले यह भीषण सड़क हादसा हुआ. घायल यात्रियों का इलाज कुशीनगर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, जिनमें कुछ यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

अनियंत्रित होकर पलटी टूरिस्ट बस.

एनएच-28 पर भीषण हादसा

  • जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित टोल प्लाजा से 200 मीटर पहले यह हादसा हुआ.
  • हादसे में तीन यात्रियों की कसया सीएचसी और दो की हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई.
  • बताया जा रहा है कि इस हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल हैं.
  • घटना की सूचना पाकर कुशीनगर और देवरिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे तो कुछ यात्री बस की छतों पर भी बैठे थे.
  • फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.

आपको बता दें कि टूरिस्ट बसों के नाम पर प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में इस रूट पर प्राइवेट बसों का संचालन होता है. यह बसें दिल्ली से लेकर राजस्थान और देश के विभिन्न शहरों के लिए रवाना होती है. इन बसों में ऑनलाइन बुकिंग के अलावा सामान्य यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है और ये बसें अक्सर हादसे का शिकार होती रहती हैं, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा आंख बंद किए रहने कारण इनके संचालन पर कोई असर नहीं पड़ता है और ये बेरोकटोक चलती रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details