उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया में 80 साल पुराना मकान गिरने से 3 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक - देवरिया में बड़ा हादसा

etv bharat
देवरिया में दो मंजिला मकान गिरा

By

Published : Sep 19, 2022, 6:35 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 12:32 PM IST

06:34 September 19

देवरिया में भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, माता-पिता और बच्चे की मौत

देवरिया में 80 साल पुराना मकान गिरा

देवरिया: सोमवार सुबह एक दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. जिस समय मकान गिरा, उस वक्त सभी लोग सो रहे थे. ये मकान 80 साल पुराना बताया जा रहा है. मकान सदर कोतवाली क्षेत्र में अंसारी रोड पर है. देवरिया में मकान गिरने से माता-पिता और बच्ची की मौत हो गयी.

सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने डीएम और पुलिस को आदेश दिया. साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए. आपदा राहत कोष से सभी मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने के निर्देश दिए गये हैं. सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के लिए सीएम योगी ने अधिकारियों का आदेश दिया.

उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो मंजिला मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. मलबे में दबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और एक बच्ची शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के अंसारी रोड के पास स्थित दो मंजिला मकान का छत भरभरा कर गिर गया.

सूचना मिलते ही फौरन मौके पर एसडीएम समेत जिले के आला अधिकारी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. मलबा हटाने के बाद उसमें से पति-पत्नी और मासूम बच्ची का शव निकाला गया. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. आसपास के मकानों को खाली कराया गया है.

एसडीएम सदर सौरभ सिंह ने कहा कि हादसे में मारे गये लोगों में दिलीप गौड़ और उनकी पत्नी चांदनी और दो साल की बेटी पायल शामिल है. परिवार मजदूरी करके भरण-पोषण करता था. आसपास के मकानों को खाली कराने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पीलीभीत में गैंगरेप के बाद जिंदा जलाई गई पीड़िता की लखनऊ में मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Last Updated : Sep 19, 2022, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details