देवरिया :शादी के बहाने जिले की किशोरी को हरियाणा में एक अधेड़ की हाथों बेचने का मामला सामने आया है. लार पुलिस मामले की जांच कर रही है. किशोरी के गांव और पड़ोसी गांव के दो लोगों पर 80 हजार में बेचने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है. आरोप है कि 11 साल की किशोरी को 48 साल के व्यक्ति को बेचा गया था. मामले से पर्दा तब उठा जब किशोरी मांग में सिंदूर लगाकर स्कूल गई. इस पर प्रधानाध्यापक दंग रह गए. मंगलवार की शाम को किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर दो लोगों पर शादी के बहाने बेचने का आरोप लगाए.
भागकर घर पहुंची किशोरी :किशोरी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने उसके माता-पिता को अच्छे परिवार में शादी कराने का झांसा देकर 20 जून को उसे 80 हजार रुपये में हरियाणा के एक व्यक्ति को बेच दिया. उसकी उम्र 48 साल थी. किशोरी के मुताबिक उसे जानकारी नहीं दी गई थी कि उसकी शादी किससे होने जा रही है. व्यक्ति से शादी के बाद वह वहां से भाग निकलने का मौका तलाशने लगी. अवसर देख 18 जुलाई को भागकर वह देवरिया में अपने घर आ गई.