उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अच्छे परिवार में शादी का झांसा देकर किशोरी को 80 हजार में बेचा, 48 साल के व्यक्ति से कराई शादी - देवरिया की किशोरी को हरियाणा में बेचा

देवरिया की एक किशोरी को हरियाणा में बेचने (Deoria girl sold in Haryana) का मामला सामने आया है. किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर दो लोगों पर शादी के बहाने बेचने का आरोप लगाया है. पुलिस जांच कर रही है.

Deoria girl sold in Haryana
Deoria girl sold in Haryana

By

Published : Jul 25, 2023, 10:20 PM IST

देवरिया :शादी के बहाने जिले की किशोरी को हरियाणा में एक अधेड़ की हाथों बेचने का मामला सामने आया है. लार पुलिस मामले की जांच कर रही है. किशोरी के गांव और पड़ोसी गांव के दो लोगों पर 80 हजार में बेचने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है. आरोप है कि 11 साल की किशोरी को 48 साल के व्यक्ति को बेचा गया था. मामले से पर्दा तब उठा जब किशोरी मांग में सिंदूर लगाकर स्कूल गई. इस पर प्रधानाध्यापक दंग रह गए. मंगलवार की शाम को किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर दो लोगों पर शादी के बहाने बेचने का आरोप लगाए.

भागकर घर पहुंची किशोरी :किशोरी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने उसके माता-पिता को अच्छे परिवार में शादी कराने का झांसा देकर 20 जून को उसे 80 हजार रुपये में हरियाणा के एक व्यक्ति को बेच दिया. उसकी उम्र 48 साल थी. किशोरी के मुताबिक उसे जानकारी नहीं दी गई थी कि उसकी शादी किससे होने जा रही है. व्यक्ति से शादी के बाद वह वहां से भाग निकलने का मौका तलाशने लगी. अवसर देख 18 जुलाई को भागकर वह देवरिया में अपने घर आ गई.

यह भी पढ़ें :दस साल बाद सूदखोर के कब्जे मुक्त हुआ दलित, जानिए क्या है मामला

मांग में सिंदूर देख शिक्षक हैरान :किशोरी गांव के स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है. वह स्कूल पहुंची तो मांग में सिंदूर देख शिक्षक हैरान रह गए. कुछ ही देर में किशोरी की मां स्कूल पहुंची और उसे सबके सामने ही उसे पीटने लगी, इसी दौरान किशोरी ने किसी से मोबाइल लेकर पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी के साथ उसके माता-पिता को थाने ले आई. उधर, प्रधानाध्यापक ने बताया कि किशोरी काफी दिनों से स्कूल नहीं आ रही थी. इस वजह से उसका नाम काट दिया गया है. लार इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है. किशोरी का आरोप है कि उसके मर्जी के खिलाफ शादी हुई है.

यह भी पढ़ें :रंजिश में ममेरे भाई का किया अपहरण, हत्या कर शव को नहर किनारे फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details