उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा- केंद्र में हमारी सरकार बनी तो नोटबंदी की होगी सीबीआई जांच - varansi loksabha seat

चुनावी अभियान में जुटे राजनीतिक दलों की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. सलेमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा पर जमकर सियासी तीर छोड़े. मंगलवार को वह एक चुनावी जनसभा के बाद प्रेस वार्ता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया.

मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा

By

Published : Apr 30, 2019, 11:59 PM IST

देवरिया:सलेमपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने मंगलवार को एक चुनावी सभा की. सभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनते ही नोटबंदी की सीबीआई जांच कराई जाएगी. यह वर्तमान सरकार का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा.

कांग्रेस प्रत्याशी ने नोचबंदी को बताया सबसे बड़ा घोटाला

क्या बोले राजेश मिश्रा

  • भाजपा और प्रधानमंत्री ने नहीं किया सैनिकों का सम्मान
  • अगर किया होता तो बनारस में पीएम के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ता एक सैनिक
  • नोटबंदी से नुकसान के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ
  • सैकड़ों फैक्ट्रियां हुई बंद, लाखों बेरोजगार
  • आतंकवाद पर भी नहीं लग पाई लगाम
  • नोटबंदी देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार
  • कांग्रेस सरकार बनते ही इसकी सीबीआई से कराई जाएगी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details