देवरिया : सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने भारटपार रानी विधानसभा में एक नुक्कड़ कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा कष्ट तब होता है, जब देश का प्रधानमंत्री ही सबसे ज्यादा अमर्यादित भाषाओं का इस्तेमाल करे. इससे ज्यादा घटिया राजनीति नहीं हो सकती और अब प्रधानमंत्री जी अपनी जाति की भी राजनीति कर रहे हैं.
जानें, क्या बोले कांग्रेस प्रत्याशी
- प्रधानमंत्री का पद सर्वोच्च होता है, इसलिये प्रधानमंत्री को अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
- प्रधानमंत्री कभी अपनी जाति की बात नहीं करते, लेकिन यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री जी बोल रहे है कि मैं पिछड़ी जाति का हूं, इसलिए चुनाव में मुझे गाली दी जा रही है.
- हमें नहीं लगता कि पिछले सत्तर सालों में राजनीति में इतना ज्यादा गिरावट आई होगी, जिस तरह की गिरावट आज के चुनाव प्रचार में दिखाई पड़ रही है.