उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा नेता ने पार्टी पर लगाया परिवारवाद का आरोप, दिया इस्तीफा

यूपी की देवरिया सीट से बसपा प्रत्याशी रहे अभय नाथ त्रिपाठी ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है और अब केवल परिवारवाद व निजी स्वार्थ पर काम कर रही है.

By

Published : Nov 15, 2020, 4:57 PM IST

अभय नाथ त्रिपाठी.
अभय नाथ त्रिपाठी.

देवरिया:यूपी के देवरिया सीट से बसपा प्रत्याशी रहे अभय नाथ त्रिपाठी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाते कहा कि बसपा अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है और अब केवल परिवारवाद व निजी स्वार्थ पर काम कर रही है.

जानकारी देते अभय नाथ त्रिपाठी.

देवरिया सदर सीट पर हुए उपचुनाव में करारी हार मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे अभय नाथ त्रिपाठी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अभय नाथ त्रिपाठी 2017 के आम चुनाव में देवरिया सदर सीट से बसपा के प्रत्याशी रहे थे. इन दोनों चुनावों में उन्हे न सिर्फ हार का सामना करना पड़ा, बल्कि तीसरे स्थान पर भी रहे.

गलत नीतियों के चलते बसपा से दिया इस्तीफा
देवरिया सदर सीट से बसपा के प्रत्याशी रहे अभय नाथ त्रिपाठी उपचुनाव में हारने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने बसपा पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी की गलत नीतियों से परेशान होकर वे इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि देवरिया की जनता व बसपा के ग्राम व स्थानीय कार्यकर्ताओं के हित को देखते हुए यह निर्णय लिया है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा ने उनकी सरकारी सेवा के समर्पण और त्याग को भी उपेक्षित किया है. अभय नाथ त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि बसपा अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है और अब केवल परिवारवाद व निजी स्वार्थ पर काम कर रही है. जनता भविष्य में इसका जवाब देगी.

इसे भी पढे़ं-देवरिया: सभी ने उतारे त्रिपाठी, जिते सिर्फ भाजपा के त्रिपाठी

ABOUT THE AUTHOR

...view details