देवरिया : सपा-बसपा गठबन्धन के बाद दोनों पार्टीयों ने अपना-अपना कैंडिडेट चुनाव मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. बसपा ने सदर सीट से विनोद जायसवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
बसपा ने विनोद जायसवाल को देवरिया लोकसभा सीट से बनाया प्रभारी प्रत्याशी
पिछली बार 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा पूर्वांचल में दूसरे स्थान पर थी जिसको देखते हुये बसपा इस बार अपने कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. बसपा कार्यालय पर सपा बसपा गठबंधन के बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बसपा के मुख्य जोनल कोआर्डिनेटर इन्दल राम ने शिरकत किया. इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
विनोद जायसवाल ने कहा कि जनपद में कई समस्याओं से हम अवगत है हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि बन्द चीनी मिलों को चालू करवाया जायें और अन्य उद्योग लगवाये जायें जिससे रोजगार का संसाधन बढ़े.
मुख्य जोनल कोआर्डिनेटर इन्दल राम का कहना है कि माननीया बहन जी का यह आदेश आया है कि लोकसभा देवरिया से विनोद जायसवाल को प्रभारी प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की जाये. मुझे विश्वास है कि जनता हमारे प्रत्याशी को जीताकर माननीया बहन जी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगी.