देवरिया:यूपी के देवरिया जिले की सदर सीट पर हुए उपचुनाव में चारों प्रमुख पार्टियों ने त्रिपाठी उम्मीदवारों पर दाव खेला था. इसमें बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है. बता दें कि डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने अपने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के उम्मीदवार ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को 20,337 वोट से हराया है. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय पीएम मोदी, सीएम योगी और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया है. उनकी जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
देवरिया सदर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी की जीत. 14 टेबलों पर हुई थी मतगणनाबता दें कि देवरिया सदर सीट पर 3 नवंबर को हुए मतदान में जनता किसको अपना समर्थन दिया था. इसका परिणाम 10 नवम्बर यानी मंगलवार को सामने आ गया है. 487 मतदान केन्द्रों पर लगाई गई ईवीएम के लिए 14 टेबल बनाए गए थे. इसके साथ 35 राउंड की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. बीजेपी उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के उम्मीदवार ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को मात देते हुए 20,337 वोट से हरा कर जीत अपने नाम कर ली.
कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिला कर जाहिर की खुशी
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी की जीत दर्ज होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइएं खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
बता दें कि देवरिया में 29 साल बाद एक ब्राह्मण उम्मीदवार ने सदर सीट पर जीत दर्ज की है. जब पहली बार चार ब्राह्मण उम्मीदवार 29 साल बाद चुनाव के मैदान में आमने-सामने उतरे थे. समाजवादी पार्टी ने ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया था. तो वहीं बीजेपी ने सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी पर दांव खेला था. कांग्रेस पार्टी ने मुकुन्द भास्कर मणि त्रिपाठी और बसपा अभय नाथ त्रिपाठी पर दाव आजमाई थी. लेकिन चारो ब्राह्मण उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के ब्राह्मण उम्मीदवार ने जीत कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
किसे मिले कितने वोट
इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी को 68,501 वोट मिले. 48,164 मतों के साथ सपा उम्मीदवार ब्रह्माशंकर त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रहे. वहीं 22,025 वोट के साथ बसपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे. इसके साथ ही पूर्व में बीजेपी के उम्मीदवार व विधायक रहे स्वर्गीय जन्मेज्य सिंह के बेटे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे थे. उन्हें जनता ने 19,559 वोट दिए और वे चौथे स्थान पर रहे.
सपा उम्मीदवार के बारे में क्या बोले बीजेपी उम्मीदवार
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सपा के उम्मीदवार ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने अपने प्रतिद्वंदियों को अपना अनुज बताया. उन्होंने कहा कि अभी सभी प्रत्याशियों को राजनीतिक ABCD सीखने की जरूरत है. इसके जबाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने चुटकी लेते हुए कहा कि मेरी उनसे दो-तीन बार मुलाकात हुई है. मैं उन्हें अपना बड़ा भाई मानता हूं बाकी वो चाहे कुछ भी कहें.
चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के विकास कार्यों के आधार पर चुना है. इस जीत का श्रेय माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री के साथ हमारे तमाम पार्टी के कार्यकर्ताओं को देता हूं. इसके साथ ही इस विधानसभा में जो भी विकास का कार्य अधूरा पड़ा है, उसको पूरा कराने का कार्य करूंगा.
कौन हैं डॉ. सत्य प्रकाश मणि
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. सत्य प्रकाश मणि मूलतः देवरिया जनपद के उधोपुर बैतालपुर के रहने वाले हैं. वर्तमान समय में वे सन्तविनोव पीजी कालेज देवरिया में एसोसिएट प्रोफेसर व राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष के पद पर हैं.