उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय जनता पार्टी देवरिया सदर सीट जीत रही है: बेसिक शिक्षा मंत्री - byelection

उत्तर प्रदेश के देवरिया में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने बीजेपी उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देवरिया सदर विधानसभा सीट बीजेपी की थी और इसे हमारी पार्टी दोबारा फिर से जीतने जा रही है.

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी

By

Published : Nov 1, 2020, 9:55 PM IST

देवरिया: उपचुनाव के अंतिम दौर में सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. इसी कड़ी में बीजेपी उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी भी पहुंचे थे. इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देवरिया सदर सीट जीत रही है.

जानकारी देते बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी.

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि देवरिया सदर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी की थी और इस सीट को भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरे उत्साह में हैं, जनता भी उत्साह में है. साथ ही कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की साढ़े 3 साल की सरकार चलने के बावजूद भी जनता में सरकार के प्रति कोई नकारात्मक भाव नहीं है. जनता सरकार की उपलब्धियों से पूरी तरह परिचित है और उत्साहित है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी बहुत योग्य है, पढ़ा-लिखा, सरल और सहज है, उसके विचार का भी लाभ हमको मिल रहा है और हम अच्छे अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं.

सपा के पास नहीं है कोई मुद्दा
मीडिया से बातचीत में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा था. बीच में कुछ दिन पहले जिन लोगों ने बेरोजगारी भत्ता के नाम पर सरकार बनाई थी और एक महीना बेरोजगारी भत्ता देने के बाद बंद कर दिया था. नौजवान के साथ छलावा किया था, उन लोगों ने यह माहौल बनाया था कि यह सरकार बाकी सब तो अच्छा कर रही है, लेकिन बेरोजगारी पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अभी साढ़े 3 सालों में हमने 1 लाख 37 हजार पुलिस की भर्ती की है. 85 हजार बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती की छब्बीस हजार लोक सेवा में भर्ती हुई और सोलह हजार अवर अधिनियस्थ में भर्ती हुई. एनएचएम में साढ़े अट्ठाइस हजार भर्ती हुई. बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि देवरिया तो बहुत शिक्षित जगह है. यहां सब लोग पढ़े लिखे हैं और सारी चीजें समझते हैं, इसलिए सपा इनको गुमराह नहीं कर पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details