उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में राज्यमंत्री के दो भतीजों पर हमला

यूपी के देवरिया में राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद के दो भतीजों पर चुनावी रंजिश में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 20, 2021, 4:33 AM IST

देवरियाः पंचायत चुनाव के रंजिश में राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद के दो भतीजों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सपा समर्थक दुकानदार समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद के भतीजे बृजेश व विनोद निषाद राम लक्ष्मन चौराहे पर स्थित मिठाई दुकानदार अंबरीश शुक्ला के बीच मंगलवार को किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. जिसमे गम्भीर रूप से घायल बृजेश व विनोद को चिकित्सकों ने जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया था. पुलिस ने विनोद निषाद की तहरीर पर मंगलवार देर रात को ही अम्बरीष शुक्ला सहित 12 लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ें-पूर्व विधायक ने राज्यमंत्री के बेटे के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चौराहे पर पहुंचते ही किया हमला
राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने बताया कि उनके दोनों भतीजे बृजेश व विनोद बेलकुंडा से दो मोटरसाइकिल से बहन को बिदाई कराकर घर आ रहे थे. जैसे ही दोनों रामलक्ष्मन चौराहा पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए बैठे रंजिश वश अम्बरीश शुक्ला और उनके परिजनों ने हमला बोल दिया. मारपीट कर दोनों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि अम्बरीश शुक्ल ग्राम प्रधानी के चुनाव से ही नाराज होकर खुन्नस निकलने में लगे थे. राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि रामलक्ष्मन चौराहे पर अम्बरीश शुक्ल ग्राम सभा की जमीन में दुकान चला रहे हैं. इस भूमि पर शौचालय बनवाने का प्रस्ताव है. इन्ही सब को लेकर मेरे भतीजों के ऊपर मंगलवार की सांय गोलबंद होकर हमला किया गया है. उक्त आरोपी चौराहे पर आये दिन बवाल कर माहौल बिगाड़ने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details