देवरिया:जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने भलुअनी ब्लॉक के वार्ड संख्या 26 से चुनाव लड़ रहे भाजपा समर्थित प्रत्याशी और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पर आरोप लगाया है. आरोप है कि कृषि मंत्री के दबाव में जिला प्रशासन मतगणना में गड़बड़ी कर रहा है. कम्युनिस्ट पार्टी से जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र न देकर हारे हुए प्रत्याशी को जिताने के लिए दोबारा मतगणना करायी जा रही है.
'675 वोट से जीते प्रत्याशी को नहीं दिया प्रमाण पत्र'
भलुअनी ब्लॉक के वार्ड नम्बर 26 पश्चिमी मध्य से जिला पंचायत सदस्य के 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. सोमवार को मतगणना के अंत में कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार कलेक्टर शर्मा ने अपने निकटतम भाजपा के उम्मीदवार आशुतोष सिंह को 675 वोट से हरा कर विजय हासिल की. लेकिन, आरोप है कि जिला प्रशासन ने सत्ता पक्ष के दबाव में जीते हुए प्रत्याशी कलेक्टर शर्मा को प्रमाण पत्र न देकर बिना किसी वजह के दोबारा रिकाउंटिंग शुरू कर दिया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो प्रशासन ने उन्हें कार्यकर्ताओं समेत गेट से बाहर कर दिया. इस बात से नाराज अन्य प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए.
इसे भी पढ़ें-सोनभद्र में चुनाव परिणाम में धांधली का आरोप, स्टेट हाइवे जाम