देवरिया: उत्तर प्रदेश के 71 वें स्थापना दिवस पर टाउनहाल ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है. इसके दूसरे दिन बीजेपी सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए. इस दौरान मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार रोजगार सेवकों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया.
प्रदेश के विकास में करें भागीदारी
कार्यक्रम में सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर होगा, तभी भारत आत्मनिर्भर होगा और श्रेष्ठ भारत बनेगा. इसलिए सभी लोग उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे आएं और बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी करें. उन्होंने जनपद में सभी योजनाओं का सफलतम क्रियान्वयन, रोजगार की उपलब्धता आदि को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है. इस दिशा में कार्य भी किया जा रहा है.