देवरियाःजिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ब्लॉक मुख्यालयों पर मत पत्र भेज दिए गए हैं. मत पत्रों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. रविवार को मत पत्र लेकर पोलिग पार्टिंयां मतदेय स्थल के लिए रवाना की जा रही हैं. इसके साथ ही पूरे जनपद में 24 लाख 39 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. साथ ही 16 ब्लॉकों में चार अलग-अलग पदों के लिए प्रत्याशियों के हिसाब से मत पत्र ब्लाकों पर भेजे गए हैं. सोमवार को मतदान होना है.
ये है जिले की स्थिति
जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 2439461 है. गौरीबाजार ब्लॉक क्षेत्र में सर्वाधिक 204746 मतदाता हैं, जबकि देवरिया सदर में 197774, देसही देवरिया में 114045, भाटपाररानी में 150194, सलेमपुर में 180551, भागलपुर में 133294, बरहज में 109463, बनकटा में 156961, लार में 151992, बैतालपुर में 182131, भलुअनी में 173829, रुद्रपुर में 160718, पथरदेवा में 151840, रामपुर कारखाना में 118380, भटनी में 153099 व तरकुलवा में 100444 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
1185 पदों के लिए 7570 प्रत्याशी मैदान में
जिले में ग्राम प्रधान के 1185 पद के लिए 7570 व जिला पंचायत सदस्य के 56 सीटों के लिए 685 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1365 पद के लिए 6701, ग्राम पंचायत सदस्य के 14615 पद के लिए 11837 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन सभी पदों के लिए 26 अप्रैल को मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. न्याय पंचायत स्तर पर एआरओ की तैनाती की गई है.
19620 मतदान कर्मियों की चुनाव में लगी है ड्यूटी
कुल 19620 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगी है. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन व तीन मतदान अधिकारी समेत चार मतदान कार्मिक शामिल हैं. कुल 19620 मतदान कार्मिकों में 13428 पुरुष व 6192 महिला कार्मिक की ड्यूटी लगाई गई है. मतदान पार्टियां सभी ब्लॉकों में तय स्थलों से रवाना होंगी. मतदान के बाद मतपेटिकाएं स्ट्रांग रूम में जमा किए जाएंगे.
16 नोडल अधिकारी व 16 जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी
चुनाव प्रक्रिया को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 16 नोडल अधिकारी, 16 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 176 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. पूरे जनपद को इतने ही जोन व सेक्टर में विभक्त कर तैनाती की गई है. जनपद में धारा 144 भी लागू है, जिसका पालन अनिवार्य होगा. शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी.
जिलाधिकारी के निर्देश
जिलाधिकारी ने चुनाव को प्रक्रिया को संपन्न कराने एवं इससे जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, मतदान कार्मिकों को जनपद में सकुशल, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष रूप से राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए संपन्न कराने का निर्देश दिया है. साथ ही जिलाधिकारी ने मतदाताओं से भी अपील करते हुए कहा है कि वे निडर, निर्भीक, बिना किसी के दवाब व प्रलोभन में आए अपना मत का प्रयोग करें. यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आए या किसी के द्वारा डराया/धमकाया जाए तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम सहित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को दें.
सभी पदों के मतपत्रों का अलग-अलग है रंग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रयुक्त होने वाले मतपत्र का रंग सभी पदों के लिए अलग-अलग होगा. ग्राम प्रधान के मतपत्र का रंग हरा, ग्राम पंचायत सदस्य के मतपत्र का रंग सफेद, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के मतपत्र का रंग नीला तथा जिला पंचायत सदस्य पद के मतपत्र का रंग गुलाबी होगा.
कंट्रोल रूम स्थापित
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये विकास भवन गांधी सभागार में कंट्रोल रूम स्थापित है. इसके माध्यम से अपनी समस्याओं/शिकायतों की जानकारी दे सकते हैं. उसका समाधान करा सकते हैं. इस कंट्रोल रूम में सक्रिय संपर्क नम्बर 05568-229600, 9415277539, 9936782055, 9450682638 हैं. इसके अलावा जनपद के नामित प्रेक्षक राजन शुक्ला का मोबाइल नम्बर 7992008789 भी जन सामान्य की सूचनाओं एवं शिकायतों के लिए दिया गया है.
इन दिग्गजों में है जिला पंचायत अध्यक्ष की रेस
आप को बताते चलें कि जिला पंचायत अध्यक्ष की रेस में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धनन्जय राव शामिल हैं. वह जिला पंचायत के वार्ड-12 रामपुर कारखाना दक्षिणी से चुनाव लड़ रहे थे लेकिन 1995 को बेस मानकर हुए आरक्षण में वह वार्ड आरक्षित हो गया. ऐसे में उन्होंने वार्ड 53 देवरिया पूर्वी का चयन किया. इस वार्ड में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सहित पिछला चुनाव लड़े तीन लोग भी उनके समर्थन में आ गए.
इसे भी पढ़ेंः पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट
इसी तरह आशुतोष सिंह वार्ड 26 भलुअनी पश्चिमी मध्य तथा पूर्व विधायक प्रमोद सिंह के पुत्र सत्यप्रकाश सिंह उर्फ पंकज वार्ड 55 देवरिया सदर पश्चिमी सीट से चुनाव लड़ने रहे हैं. इन दोनों को भी अध्यक्ष का दावेदार माना जा रहा है. नए आरक्षण में सपा नेता कमलेश पाण्डेय को राहत मिली है. पिछली प्रस्तावित सूची में उनके क्षेत्र के सभी वार्ड आरक्षित हो गए थे. खुद को सपा से अध्यक्ष का दावेदार के रूप में पेश करने वाले कमलेश पाण्डेय इस बार वार्ड 9 देसही देवरिया आंशिक- बैतालपुर आंशिक के अनारक्षित होने से, यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ भटनी आंशिक से हरेन्द्र जयसवाल चुनाव लड़ रहे हैं.