चित्रकूटः जिले में शनिवार रात एक तेज रफ्तार पिकअप और मारुति वैन में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. मौके पर पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत हो गई. 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पिकअप और वैन की टक्कर से 3 की मौत, 8 घायल - चित्रकूट में हादसे में तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक भयंकर हादसा हुआ. बारातियों से भरी पिकअप और मारुति वैन में टक्कर हो गई.
इसे भी पढ़ेंः दोस्त को बचाने के चलते गंगा में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत
ये है पूरा घटनाक्रम
बांदा जिले के लामा गांव से एक पिकअप में बारात लौट रही थी. बाराती अरछा बरेठी गांव के बताए जा रहे हैं. पिकअप जब भरतकूप थाना क्षेत्र के सुदिनपुर गांव के एनएच-35 के पास से गुजर रही थी, तभी एक मारुति वैन से टक्कर हो गई. हादसे में राम लखन (60 वर्षीय), राजकरण (45 वर्ष) और अनुपम (10 वर्ष) पुत्र राजकरण की मौत हो गई. वहीं, आठ लोग घायल हो गए. हादसा होते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल सोनेपुर में भर्ती कराया है.