चित्रकूट: पुलिस ने जिले में हुई 40 लाख की ज्वेलरी चोरी का गुरुवार को खुलासा किया. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी के गहने भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक बीते 29 नवंबर को एक शादी समारोह में गहनों से भरे बैग को अभियुक्तों ने गायब कर दिया था. यह चोरी जिले के श्रीजी होटल से हुई थी. यह गहने शंकर बाजार कर्वी के सुरेश अग्रवाल के बेटे की शादी से चोरी हुए थे. गहनों को मध्य प्रदेश के राजगढ़ के दो अभियुक्तों ने चोरी किए थे.
पुलिस ने श्रीजी होटल में चोरी के सभी गहनों को बरामद कर लिए. कोतवाली कर्वी स्थित काली देवी चौराहा निवासी पीड़ित सुरेश अग्रवाल ने कर्वी कोतवाली में सूचना दी थी कि 29 नवंबर को श्रीजी होटल में उनके बेटे प्रतीक की शादी समारोह से जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया है. सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके चलते पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासा के लिए चौकी प्रभारी सीतापुर के नेतृत्व में स्वाट व सर्विलांस प्रभारी टीम का गठन किया था.
शादी समारोह में चोरी हुए 40 लाख के गहने बरामद, दो गिरफ्तार - चित्रकूट लेटेस्ट न्यूज
चित्रकूट में पुलिस ने 40 लाख की ज्वेलरी चोरी का गुरुवार को खुलासा किया. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी के गहने भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक 29 नवंबर को एक शादी समारोह में गहनों से भरे बैग को अभियुक्तों ने गायब कर दिया था.
टीम सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त कबीर को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के घर (राजगढ़ मध्य प्रदेश) में दबिश दी गई तो कबीर माल लेकर भागा, जिसका पीछा करने पर पिपरिया तिराहा झाड़ी के पास थैला फेंककर भाग गया. मौके से थैले को खोलकर देखा गया तो चोरी का पूरा माल सकुशल बरामद हुआ. इसके साथ ही पुलिस की सक्रियता से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, बरामद जेवरात की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप