उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती का हत्यारा गिरफ्तार, जानिए क्यों की थी हत्या - थाना मऊ

चित्रकूट जिले के थाना मऊ के खपटिहा गांव में शौच के लिए खेत गई युवती की हत्या का मामला संज्ञान में आया था. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि युवती के पड़ोसी ने ही जेवरों की लूट के लिए हत्या की थी फिर फरार हो गया था. जिसे पुलिस टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.

युवती का हत्यारा गिरफ्तार
युवती का हत्यारा गिरफ्तार

By

Published : Jan 5, 2021, 7:52 PM IST

चित्रकूट:जिले में बीते 31 दिसंबर को घर से बाहर शौच के लिए खेत गई युवती की हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि युवती के पड़ोसी ने जेवरों की लूट के लिए हत्या की थी. जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

चित्रकूट में युवती की निर्मम हत्या कर शव खेत मे फेंकने के मामले में पांच दिन बाद चित्रकूट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है. मामला मऊ थाना क्षेत्र के खपटिहा गांव का है, जहां 31 दिसम्बर को एक युवती की निर्मम हत्या कर उसका शव खेत मे फेंक दिया गया था. खेत में मिले शव के शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान भी मिले थे. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन पांच दिन बाद मऊ पुलिस ने आरोपी सुधीर द्विवेदी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि जब युवती शौच के लिए खेत जा रही थी तभी आरोपी सुधीर युवती के सोने-चांदी के जेवरात लूटने के लिए बढ़ा, जिसका विरोध युवती ने किया तो आरोपी ने उसकी गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. जिसके बाद उसने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र और पैर की पायल लूट कर मौके से फरार हो गया था.

घटना के बाद मामले की जांच में संदेह के आधार पर आरोपी सुधीर द्विवेदी को पकड़कर कड़ाई से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट की भी धारा बढ़ा कर उसको जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details