चित्रकूट: जनपद के मानिकपुर कस्बे में पिछले एक हफ्ते से नगर में पानी सप्लाई बाधित होने के चलते नाराज कस्बावासियों ने मुख्य सड़क में बाल्टी और डब्बे रखकर सरकार विरोधी नारे लगाए. लोगों ने लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष की अगुवाई में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
पानी की समस्या पर सौंपा ज्ञापन -
- जनपद के मानिकपुर कस्बा पाठा क्षेत्र की है घटना.
- गर्मियों के दिनों में लगातार यहां पर पानी की किल्लत देखी जा सकती है.
- पानी के लिए लोगों को मीलो दूर पैदल जा कर पानी लाना पड़ता है.
- नगर में पिछले सात दिनों से लगातार जल आपूर्ति बाधित होने से नाराज कस्बा वासियों ने सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर सरकार विरोधी नारे लगाए.
- लोग लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष एजाज हसन सिद्दीकी की अगुवाई में ज्ञापन बनाकर तहसील परिसर पहुंचे.
- एसडीएम को पानी की समस्या संबंध में ज्ञापन सौंपा गया.