चित्रकूट:कानपुर में तैनात रहे पूर्व सेल टैक्स अधिकारी की 55 वर्षीय पत्नी की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम सबूत खागलने में जुटी है. बताया जाता है कि वृद्ध महिला कई वर्षों से अपने पति से अलग अकेली ही रह रही थी. पुलिस के अनुसार, महिला की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या की गई है.
रसोई घर में मिला शव
मामला चित्रकूट के सदर कोतवाली पुरानी बाजार कर्वी का है. यहां उस वक्त हड़कंप मचा, जब 55 वर्षीय शकुंतला साहू की हत्या उनके घर के अंदर कर दी गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि घर के बाहरी दरवाजे पर कुंडी लगी हुई थी, जब कुंडी को खोलकर घर के अंदर गए, तो शकुंतला साहू का शव किचन की फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था. मामले की सूचना मोहल्ले वालों ने पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड फोर्स को भेज कर छानबीन शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घर में रहती थी अकेली
चित्रकूट के पुरानी बाजार नगर पालिका की रहने वाली शकुंतला साहू अपने निजी मकान में कई वर्षों से अकेली ही रह रही थी. मृतका की शादी सेल टेक्स कमिश्नर से हुई थी, जो अब कानपुर में तैनाती के बाद रिटायर्ड हो चुके हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मृतक महिला की हत्या का जल्द खुलासा करने को कहा है.