उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: परिषदीय विद्यालय में लगाई गई पोषक वाटिका, विद्यार्थियों को मिल रही ताजा सब्जी - high court order

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पूर्व माध्यमिक विद्यालय करैहा के अध्यापक ने स्कूल में पोषक वाटिका लगाई है. इस पोषक वाटिका में कई प्रकार की सब्जियां मौजूद हैं, जिन्हें खाकर स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी को पर्याप्त ऊर्जा प्राप्त होती है.

etv bharat
पोषक वाटिका.

By

Published : Feb 15, 2020, 4:56 PM IST

चित्रकूट: बेसिक शिक्षा निदेशालय ने परिषदीय स्कूलों में पोषक वाटिका लगाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में चित्रकूट के परिषदीय स्कूल में पोषक वाटिका लगाई गई है, जिससे बच्चों को स्वच्छ सब्जी उपलब्ध हो रही है.

परिषदीय विद्यालय में लगाई गई पोषक वाटिका.

उच्च न्यायालय ने जारी की गाइड लाइन
उच्च न्यायालय की गाइड लाइन के अनुसार सभी बच्चों को 450 कैलोरी ऊर्जा मिलना अति आवश्यक है, जिसके बाद परिषदीय विद्यालयों में बन रहे मिड-डे मील में ऐसे मेन्यू को रखा गया, जिससे छात्रों को 450 कैलोरी ऊर्जा का भोजन मिल सके, लेकिन यह तब संभव नहीं हो सका जब सुदूर के गांवों में हरी सब्जियां उपलब्ध नहीं हो पा रही थी.

ऐसे में बेसिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने परिषदीय विद्यालय में बच्चों के खेल-कूद के अलावा जो जगह बचती है, उसमें ऐसे पौधे लगाए जाएं, जिससे वहां पर शिक्षा ले रहे छात्रों को उसी पोषक वाटिका से निकली हरी सब्जी और सलाद दी जाए, जिससे उन्हें 450 कैलोरी ऊर्जा मिल सके.

इसे भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट : मौत की सजा के मामलों में सुनवाई की गाइडलाइन तय

इस शासनादेश के बाद चित्रकूट के कई विद्यालयों में पोषक वाटिका लगाई गई हैं. इनमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय करैहा भी शामिल है. इस विद्यालय में अध्यापक की लगन से यहां लगी पोषक वाटिका सभी विद्यालयों के लिए नजीर बनी हुई है. पानी की किल्लत के बावजूद इस विद्यालय में कई तरीके की हरी सब्जी के अलावा बच्चों के भोजन में परोसे जाने वाली सलाद भी मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details