उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना - चित्रकूट में 66 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला

यूपी के चित्रकूट में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान 66 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला. एसपी के निर्देश पर विभिन्न स्थानों में 36 बैरियर लगाकर कुल 224 वाहनों की सघन चेकिंग की गई.

chitrakoot intensive checking campaign
चित्रकूट में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

By

Published : May 28, 2020, 12:03 PM IST

चित्रकूट:जिले में एसपी के निर्देश पर विभिन्न स्थानों में 36 बैरियर लगाकर कुल 224 वाहनों की सघन चेकिंग की गई. इस दौरान 66 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसमें महामारी अधिनियम के अंतर्गत चालान कर 26 हजार 200 रुयये का जुर्माना वसूल किया गया. वहीं बिना मास्क लगाए 36 व्यक्तियों का चालान कर 3800 रुपये जुर्माना वसूला गया.

चेकिंग अभियान के दौरान वसूला गया जुर्माना
जिले में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाकर चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान 36 चौराहों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग हुई. चेकिंग के दौरान कुल 224 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें एमवी एक्ट के तहत 122 वाहनों का चालान कर 34 हजार 30 रुपये शमन शुल्क वसूला गया और एक वाहन को सीज किया गया.

वहीं दुपहिया वाहनों पर दो सवारी बैठकर चलने वाले 63 वाहनों का महामारी अधिनियम के अंतर्गत चालान कर 26 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया. बिना मास्क लगाए 36 व्यक्तियों का चालान कर 3800 रुपये जुर्माना वसूला गया. जनपद की एन एच 35 से गुजर रहे ट्रकों पर पुलिस की पैनी निगाह है. कोई भी ट्रक प्रवासी मजदूरों को ट्रक से सफर न करवाए. वहीं ऐसे ट्रक की भी सघन जांच की गई जो प्रेशर हॉर्न लगवाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details