चित्रकूट: लव, शादी फिर धोखा, जी हां एक ऐसा ही मामला चित्रकूट में सामने आया है, जहां मुंबई की रहने वाली विवाहिता ने जिले के एक युवक पर शादी के बाद धोखा देने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का कहना चित्रकूट निवासी युवक उससे शादी करने के कुछ दिन बाद उसे छोड़कर फरार हो गया. महिला ने बताया कि वह पहले से एक अन्य व्यक्ति के साथ 20 वर्षों से रिलेशन में थी, जिससे दो बेटियां भी हैं. इन सभी बातों से युवक वाकिफ था, लेकिन वह उसे एकतरफा प्यार में फंसाकर शादी कर ली, जिसके कारण उसे अपनी बेटियों को भी छोड़ना पड़ा.
पत्नी को धोखा देकर फरार हुआ पति
विवाहिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति उसे छोड़कर मुंबई से अपने घर चित्रकूट आ गया है. साथ ही दो दोपहिया वाहन और ढाई लाख रुपये भी साथ ले आया है. अपने पति को ढूंढती दर-दर की ठोकर खाती विवाहिता अब पति को ढूंढते हुए चित्रकूट पहुंची है.