उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिन्होंने कभी अपनी लड़ाई तक नहीं लड़ी उन्हें पैसे लेकर पर्यवेक्षकों ने दिया टिकट: संपत पाल

यूपी में 27 फरवरी को होने वाले पांचवें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस की स्टार प्रचारक रही संपत पाल ने एक बयान देकर खलबली मचा दी है. उन्होंने कहा जिन्होंने कभी अपनी लड़ाई तक नहीं लड़ी, उन्हें पर्यवेक्षकों ने पैसे लेकर टिकट दे दिए.

Priyanka gandhi_sampat pal  Chitrakoot latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Assembly Elections 2022  UP Election 2022  पैसे लेकर पर्यवेक्षकों ने दिया टिकट  गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल  Gulabi Gang Commander Sampat Pal  accuses Congress observers  giving tickets by taking money  पांचवें चरण के मतदान  कांग्रेस की स्टार प्रचारक संपत पाल  मानिकपुर विधानसभा (237)  गुलाबी गैंग का संगठन  रंजना बराती लाल पाण्डेय  लोकप्रिय कार्यक्रम बिग बॉस  चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा  भाजपा के आरके सिंह पटेल
Priyanka gandhi_sampat pal Chitrakoot latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Assembly Elections 2022 UP Election 2022 पैसे लेकर पर्यवेक्षकों ने दिया टिकट गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल Gulabi Gang Commander Sampat Pal accuses Congress observers giving tickets by taking money पांचवें चरण के मतदान कांग्रेस की स्टार प्रचारक संपत पाल मानिकपुर विधानसभा (237) गुलाबी गैंग का संगठन रंजना बराती लाल पाण्डेय लोकप्रिय कार्यक्रम बिग बॉस चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा भाजपा के आरके सिंह पटेल

By

Published : Feb 21, 2022, 7:24 AM IST

चित्रकूट: यूपी में 27 फरवरी को होने वाले पांचवें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस की स्टार प्रचारक रही संपत पाल ने एक बयान देकर खलबली मचा दी है. उन्होंने कहा जिन्होंने कभी अपनी लड़ाई तक नहीं लड़ी, उन्हें पर्यवेक्षकों ने पैसे लेकर टिकट दे दिए. आगे उन्होंने कहा कि मानिकपुर विधानसभा (237) के प्रत्याशी को 6 हजार वोट भी नहीं मिलेंगे. साथ ही बुंदेलखंड से लेकर मेरठ तक गुलाबी गैंग का संगठन और पाल बिरादरी अब किसी भी सूरत में कांग्रेस को वोट नहीं करेगी.

गुलाबी गैंग कमांडर संपत पाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि भले ही पार्टी ने 'नारी हूं लड़ सकती हूं' का नारा देकर 40% महिलाओं की हिस्सेदारी की बात की हो पर टिकट ऐसी महिलाओं को दिया गया है, जिन्होंने कभी अपनी ही लड़ाई नहीं लड़ी है. साथ ही उन्होंने पर्यवेक्षकों पर पैसे लेकर टिकट बांटने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन के घटक अपना दल के खाते में गई मानिकपुर विधानसभा (237) सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रंजना बराती लाल पाण्डेय की सांठगांठ है. जिसके चलते वह ब्राह्मण मतदाताओं के पास नहीं पहुंच रही हैं. पिछली बार उन्हें जनता ने 8 हजार से कुछ अधिक वोट दिए थे, लेकिन अबकी वह 6 हजार से भी कम वोट में सिमट जाएंगी.

गुलाबी गैंग की कमांडर व पूर्व कांग्रेस नेत्री संपत पाल

इसे भी पढ़ें - मौलाना कल्बे जवाद ने की BJP की जमकर तारीफ, देखें वीडियो

बता दें कि महिलाओं का समूह बनाकर महिलाओं के अधिकार की लड़ाई लड़ने वाली संपत पाल कई बार विवादों में फंसी और सुर्खियों में रही हैं. वह कलर्स टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी हैं. महिला अधिकारों के लिए संघर्ष करके देश और दुनिया में अलग पहचान बना चुकी गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. खैर, कांग्रेस ने उन्हें यूपी महिला मोर्चा का प्रदेश महासचिव बनाया था.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद संपत पाल ने साल 2012 में चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा (237) सीट से चुनाव लड़ी थीं और उन्हें तब करीब 23 हजार वोट मिले थे. वह चौथे स्थान पर रही थीं, लेकिन 2017 में कांग्रेस ने फिर उन पर विश्वास जताया और उन्हें चुनावी मैदान में उतारा था. खैर, इस चुनाव में उन्हें 40524 वोट मिले थे, लेकिन वो भाजपा के आरके सिंह पटेल से चुनाव हार गई थीं.

वहीं, 2019 के उपचुनाव में कांग्रेस ने रंजना बराती लाल पाण्डेय को उम्मीदवार बनाया तो उन्हें मात्र 8235 वोट ही मिले थे. इधर, संपत पाल का मानना है कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रंजना बराती लाल पाण्डेय को 6 हजार से भी कम वोट मिलेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details