उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद चित्रकूट में उत्सव का माहौल

By

Published : Aug 6, 2020, 3:06 AM IST

यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद से देशभर में उत्सव का माहौल है. ऐसे में श्रद्धालुओं ने चित्रकूट के रामघाट को दुल्हन की तरह सजाया.

राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन.
राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन.

चित्रकूट: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर देशभर में खुशी की लहर है. लोग इसे त्योहार की तरह मना रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं ने चित्रकूट के रामघाट को दुल्हन की तरह सजाया. यहां लाखों दीप जलाकर उस दिन को याद किया गया, जब श्रीराम लंका विजय के बाद चित्रकूट वापस लौटे थे.

राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन.

इस दौरान आतिशबाजी, ढोल-नगाड़े, भजन-कीर्तन और जय श्रीराम के जयकारों से रामघाट सराबोर रहा. इस अवसर पर साधु-संतों ने कहा कि अब रामराज की परिकल्पना साकार होते दिख रही है.

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने चित्रकूट के सभी मंदिरों में दीप जलाए. वहीं बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने भी अखंड रामायण और कीर्तन का आयोजन किया. सांसद का कहना है कि श्रीराम चित्रकूट के कण-कण में बसते हैं. चित्रकूट का श्रीराम की जन्मस्थली से कर्मस्थली तक का रिश्ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details