उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपहरण के बाद दलित किशोरी से दुष्कर्म, मौत - chitrakoot crime news

चित्रकूट में दलित किशोरी से अपहरण के बाद दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई.

Etv bharat
अपहरण के बाद दलित किशोरी से दुष्कर्म, मौत

By

Published : Jun 3, 2022, 6:42 PM IST

चित्रकूटः जिले में दलित किशोरी से अपहरण के बाद दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला चित्रकूट जनपद के पहाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. आरोपी नदीम ने घर के बाहर सो रही दलित किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म किया. हालत बिगड़ने पर किशोरी को छोड़कर वह भाग गया. किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

यह बोले पुलिस अधीक्षक.

परिजनों ने किशोरी का शव घर पर रखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा का कहना है कि परिजनों की तरफ से पुलिस को सूचना मिली है कि उनकी बेटी का अपहरण कर रेप किया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details