चित्रकूट:जनपद की मानिकपुर तहसील के छिवलहा गांव में एक पूर्व सैनिक की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं प्रशासन के सहयोग से दबंगों ने उस जमीन पर निर्माण भी करा दिया है, जबकि इस जमीन पर किसी भी निर्माण के संबंध में एसडीएम कोर्ट ने रोक लगा रखी है. दबंगों और प्रशासन की मिलीभगत के बाद परेशान पूर्व सैनिक सत्यजीत द्विवेदी न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. इस मामले में संबंधित तहसीलदार का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है.
पूर्व सैनिक की जमीन पर कब्जा. दरअसल, पीड़ित पूर्व सैनिक सत्यजीत द्विवेदी चित्रकूट के मानिकपुर तहसील के छिवलहा गांव के निवासी हैं. यहां पूर्व सैनिक की जमीन पर दबंगों ने कोर्ट से रोक होने के बावजूद प्रशासन की मिली भगत से कब्जा कर लिया है. अब पूर्व सैनिक न्याय के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर हो गया है.
पूर्व सैनिक सत्यजीत द्विवेदी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह देश की सुरक्षा में लगे रहे, लेकिन आज वह खुद अपनी जमीन की सुरक्षा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने देश के लिए कारगिल जैसे युद्ध में भाग लिया है और देश की रक्षा की है, लेकिन आज उन्हें शर्म आ रही है कि उन्होंने उस देश की रक्षा की जहां उन्हें खुद के जमीन बचाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि उनकी कुछ भूमधरी जमीन पड़ी हुई थी, जिसपर गांव के ही दबंग कमलेश द्विवेदी ने अपने साथियों के साथ कब्जा कर लिया है. जब वह इसकी शिकायत लेकर अधिकारियों के पास गए तो उनकी किसी भी अधिकारी ने नहीं सुनी. मजबूरन उन्हें एसडीएम कोर्ट से स्टे लाना पड़ा, लेकिन मानिकपुर तहसील प्रशासन ने दबंगों से साठगांठ कर स्टे के बावजूद कब्जे के बाद उस जमीन पर निर्माण करा दिया. सत्यजीत द्विवेदी ने बताया कि जब वह थाने में इसकी शिकायत करने जाते हैं तो जांच का हवाला देकर उन्हें वापस कर दिया जाता है.
इतना ही नहीं इस मामले में मानिकपुर के तहसीलदार शशिकांतमणि का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें तहसीलदार विपक्षियों से बात करते हुए कह रहे है कि उन्होंने स्टे के बावजूद निर्माण करवा दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.