चित्रकूट: जिले में महाशिवरात्रि पर शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती दिखी. बताया जाता है कि धर्म की नगरी चित्रकूट में स्वयं ब्रह्मा जी ने यज्ञ कर शिवलिंग की स्थापना की थी. यहां शिव को महाराजाधिराज मतगयेन्द्र के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर में चार शिवलिंग स्थापित हैं. मान्यता है कि एक शिवलिंग ब्रह्मा जी ने स्थापित किया था दूसरे की स्थापना श्री रामचंद्र जी ने की थी तो वहीं दो और शिवलिंग की स्थापना अगस्त ऋषि और अत्री ऋषि ने की थी.
मध्यप्रदेश भिंड से आईं शिव भक्त रेखा दुबे ने बताया कि यहां के शिव मंदिर की महिमा अपार है. मैं शिव की शादी में सम्मिलित होने आई हूं और यहां चित्रकूट में ही रामचंद्र जी ने साढ़े 11 साल बिताए थे.