चित्रकूट: चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर दिनेश कुमार शनिवार को बांदा जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर वार्ड में भर्ती मरीजों के पास भी पहुंचे और उनका हाल जाना. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बातचीत की. कमिश्नर ने मंडल में कोरोना की स्थिति को लेकर कहा कि हमारे मंडल में कोरोना की स्थिति ठीक है. इक्का-दुक्का मरीज ही अब कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं. फिर भी मेरी अपील है कि लोग सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.
मंडल में कोरोना की स्थिति न के बराबर: कमिश्नर - जिला अस्पताल का निरीक्षण
यूपी के चित्रकूट में चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर ने बांदा जिला अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान कमिश्नर ने वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल भी जाना.
जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर दिनेश कुमार शनिवार दोपहर बांदा जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर सबसे पहले वे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. वहां की व्यवस्थाओं को देखा. इसके बाद वे जिला अस्पताल के मरीजों के वार्ड पहुंचे और उनसे बातचीत की. वहीं, जिला अस्पताल की अन्य शाखाओं में भी जाकर कमिश्नर ने जांच-पड़ताल की और आवश्यक दिशा-निर्देश सीएमएस को दिए. कमिश्नर के साथ निरीक्षण में सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे.
कोरोना गाइडलाइन का लोग करें गम्भीरता से पालन
कमिश्नर दिनेश कुमार ने बताया कि हमारे मंडल में कोरोना की स्थिति अब न के बराबर ही रह गई है. बहुत कम मरीज ही कोरोना पॉजिटव रह गए हैं. फिर भी कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है. मेरी अपील है कि लोग उसका गंभीरता से पालन करें, क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. लोगों से अपील है कि जिन लोगों को जरा भी स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या है, वे अपनी कोरोना की जांच अवश्य करा लें.
पढ़ें-चित्रकूट पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी, कहा- कम्युनिटी किचन से हो रही गरीबों के खाने की व्यवस्था