चित्रकूट: बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जिले के भरतकूप रसिन बांध पहुंचकर हवन-पूजन किया. बटन दबाकर उन्होंने बांध का लोकार्पण कर सूखे से जूझ रहे चित्रकूट को एक बड़ी सौगात दी है. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांध में फोटो सेशन कराया और स्थानीय देवरी नृत्य का आनंद उठाया. लगभग 20 वर्षों बाद बांध के पानी को किसानों तक पहुंचाने के लिए यह योजना शुरू की गई है. सिंचाई विभाग की इस योजना से किसान बेहद उत्साहित हैं.
किसानों को मिलेगा लाभ, पानी की समस्या दूर
दशकों से सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड गर्मियां शुरू होते ही बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने लगता है. ऐसे में सीएम योगी के दो दिवसीय दौरे से चित्रकूट में भी पेयजल और खेती के सिंचाई के लिए पानी की योजनाएं शुरू होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. बुधवार को रसिन बांध पहुंचे सीएम ने बटन दबाकर इस बांध को किसानों के लिए खोल दिया. सीएम ने रसिन बांध के साथ ही चिल्लीमल पंम्प कैनाल योजना का भी मंच से बटन दबाकर लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि 200 करोड़ रुपये की लागत की इन दोनों जल संबंधी योजनाओं से लगभग 5 हजार एकड़ भूमि की सिंचाई संभव हो सकेगी. बांध की 26 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले किसानों को इसका लाभ मिलेगा.